Sridevi stay back in Dubai due to Sonam Kapoor's Painting | वनइंडिया हिन्दी

2018-02-28 3,527

Sridevi loved painting. Many few are aware of the fact that the Actress loves to paint. Reason of her stay in Dubai has been revealed. Yes! The actor was expected to auction some of her paintings for charity in Dubai, which ironically turned out to be the place she breathed her last.Watch video to know more!

'चांदनी' जैसी शानदार फिल्में देनी वालीं श्रीदेवी ऐक्टिंग और डांसिंग में तो माहिर थी हीं लेकिन कम ही लोगों को उनकी एक अन्य हॉबी के बारे में पता होगा। आपको बता दें कि श्रीदेवी को पेंटिंग का शौक था और वह लंबे समय से पेंटिंग कर रही थीं। इतना ही नहीं पिछले महीने खबर आई थी कि उनकी पेंटिंग्स 8-10 लाख रुपए में नीलाम की जाएगी। गौरतलब है कि श्रीदेवी की बनाई हुई सोनम कपूर और माइकल जैक्सन की पेंटिंग्स नीलाम होने वाली थीं। Watch video to know more.